. 1 min read
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नामांकन से पहले सिराज के कुथाह में चुनावी हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में 25 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर आपके सामने हूं। एक लंबा सफर आप सबके साथ में रहा है और जहां मैं पहुंचा हूं उसके लिए सबका आभार। कभी-कभी सोचता हूं कि कहां से कहां पहुंच गया। पहले कम साथी थे चलने वाले। लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, कारवां भी बढ़ता गया। मुझे अच्छी तरह से याद है की 1993 में चुनाव लडा तो 60 पोलिंग स्टेशन में एक-एक आदमी भी नहीं मिला। तब सोचा चाहे कई रुकावटें आएं, आगे बढ़ना है। आगे बढ़ते गए और लोग जुड़ते गए। सारे पहाड़ चढ़े कहीं थके तो रुक गए। अच्छे दिन भी आए बुरे भी, साथी हौसला देते गए और हम चलते रहे। आगे भी मजबूती से बढ़ना है। सबसे ज्यादा हौसला सिराज की जनता के आशीर्वाद से मिलता है। आज 25 साल की यात्रा के बाद और शुरुआत करने आए। रात मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में नामांकन की शुरूआत सिराज से हो रही है। इसके लिए बधाई।
01:45 PM, 19-OCT-2022
सुरेश भारद्वाज के घर समर्थकों का तांता। - फोटो : संवाद
शिमला विस क्षेत्र से मौजूदा विधायक और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के घर समर्थकों का तांता लगा है। कसुम्पटी शिफ्ट किए जाने से उनके समर्थक नाराज हो गए हैं। दोपहर डेढ़ बजे हुई बैठक में भारद्वाज का टिकट बदले जाने से निराश शिमला मंडल के पदाधिकारियों पूर्व महापौर समेत कई पार्षदों ने इस्तीफे दे दिए हैं।
ऑनलाइन ठगी का हो गए हैं शिकार? जानिए धोखाधड़ी होने पर क्या करें त्यौहारी सीजन में बहुत सारे लोग ऑन